हमीरपुर:जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत बहुत खराब है. जिले में अब तक 162 केंद्र ऐसे हैं जहां नल की सुविधा नहीं पहुंची है. इसके अलावा जहां नल की सुविधा है वहां पर पानी की स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है.
कहीं नल नहीं, अगर नल है तो स्टोरेज नहीं
हमीरपुर जिले में कुल 1 हजार 351 आंगनवाड़ी केंद्र हैं. जिसमें से 1 हजार 189 केंद्रों पर नल की सुविधा पहुंचा दी गई है. लेकिन 162 केंद्र ऐसे हैं जहां अब तक नल नहीं पहुंच पाए हैं और जिन केंद्रों पर नल हैं वहां पानी की सुविधा हर समय उपलब्ध नहीं रहती है.
आंगनवाड़ियों की हालत बयां करते हैं ये आंकड़े
इसके अलावा पानी की स्टोरेज की भी कोई व्यवस्था नहीं है. पानी तय समय पर छोड़ा जाता है लेकिन स्टोरेज न होने की वजह से पानी पूरे दिन के लिए स्टोर नहीं हो पाता. जांच में कुछ आंकडें पाए गए हैं जो आंगनवाड़ियों की हालत बयां करते हैं. भोरंज के 68, बिझड़ी के 19, हमीरपुर के 47, टॉनी देवी में 1, नादौन के 12, और सुजानपुर की 15 आंगनवाड़ियों में नल की सुविधा नहीं है.