हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, सूरत से आई टीम ने किया निरीक्षण - घुमारवीं अस्पताल का निरीक्षण

घुमारवीं अस्पताल के लिए 150 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने वाला आक्सीजन सयंत्र मंजूर किया गया है. सांसद अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशों के तहत सोमवार को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए संसद द्वारा गुजरात के सूरत से एक टीम भेजी गई.

घुमारवीं अस्पताल
घुमारवीं अस्पताल

By

Published : May 4, 2021, 9:14 AM IST

Updated : May 17, 2021, 1:36 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं.

अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशों के तहत सोमवार को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए संसद द्वारा गुजरात के सूरत से एक टीम भेजी गई. उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल के लिए 150 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने वाला आक्सीजन सयंत्र मंजूर किया गया है. इसी के तहत सोमवार को गुजरात से आई तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने घुमारवीं अस्पताल का निरीक्षण किया और प्लांट स्थापित करने के लिए यहां का जायजा लिया.

वीडियो.

ऑक्सीजन प्लांट पर लगभग 35 लाख रुपये होंगे खर्च

वहीं, कंपनी के टेक्निकल हेड मंजीत ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस ऑक्सीजन सयंत्र के स्थापित हो जाने से डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में दाखिल कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 25 से 30 बेड पर लगातार हाई फ्लो ऑक्सीजन उपलब्ध होगी. इसे स्थापित करने के लिए तकनीकी टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल प्रशासन के साथ इस सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की. इस अवसर पर बीएमओ घुमारवीं डाॅ. अभिनीत शर्मा, डाॅक्टरों सहित अस्पताल का स्टाॅफ उपस्थित रहा.

ये भी पढ़ें-कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

Last Updated : May 17, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details