घुमारवीं/बिलासपुर: कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर के निजी सहायक अनुपम लखनपाल ने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशों के तहत सोमवार को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए संसद द्वारा गुजरात के सूरत से एक टीम भेजी गई. उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल के लिए 150 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने वाला आक्सीजन सयंत्र मंजूर किया गया है. इसी के तहत सोमवार को गुजरात से आई तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने घुमारवीं अस्पताल का निरीक्षण किया और प्लांट स्थापित करने के लिए यहां का जायजा लिया.