हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केस हुए 85 - एक्टिव कोरोना मामले

हमीरपुर जिला में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अन्य जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. जिला में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मामलों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा (85) है. जिला में बुधवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए.

new corona positive cases
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर

By

Published : May 28, 2020, 12:05 AM IST

हमीरपुर: जिला में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिला में एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 85 हो गया है, जबकि कोरोना के अभी तक कुल 93 मामले सामने आए हैं.

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में अभी सात लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह व्यक्ति किस राज्य से हमीरपुर में लौटे हैं. इन मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकतर लोग क्वॉरंटाइन सेंटरों में ही रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे से हिमाचल BJP में बदले समीकरण, तेज हुई नए मुखिया के लिए रेस

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कुल 15 नए मामले सामने आए हैं सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को भी जिला में 15 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में दो दिन में कुल 30 मामले जिला में सामने आ चुके हैं अगर प्रदेश की बात की जाए तो हमीरपुर जिला एक्टिव कोरोना मामलों की सूची में सबसे आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details