हमीरपुर: योगासनों में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी 12 वर्षीय निधि डोगरा को सोमवार को हमीरपुर के टाउन हॉल में आयोजित महिला दिवस पर सम्मानित किया गया. बता दें कि निधि डोगरा ने अलग-अलग योगासनों में विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला हमीरपुर के मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी निधि ने अपने योगासनों की प्रस्तुति दी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. प्रस्तुति के दौरान सभी लोग तालियां बजाकर निधि का उत्साहवर्धन कर रहे थे.
मीडिया से बातचीत में निधि डोगरा ने बताया कि उन्हें महिला दिवस पर सम्मानित किया गया और उन्हें अपनी परफॉर्मेंस देने का भी मौका दिया गया. इससे वह काफी खुश है. उन्होंने कहा कि जब वह अपने योगासनों की प्रस्तुति दे रही थी तब लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया इस से उन्हें काफी अच्छा लगा.