हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में 13 कोरोना पाॅजिटिव मामले आए सामने, दो नवजात शिशुओं समेत 4 लोग हुए स्वस्थ - हमीरपुर में कोरोना के एक्टिव केस

गुरुवार को जिला हमीरपुर में 13 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो नवजात शिशुओं समेत 4 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

Corona cases in hamirpur.
हमीरपुर में कोरोना के मरीज.

By

Published : Sep 3, 2020, 10:36 PM IST

हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हमीरपुर जिला में गुरुवार को 13 और लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो नवजात शिशुओं समेत 4 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. जिला में अब तक कुल 611 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 458 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहींं वर्तमान समय में कोरोना के 148 एक्टिव किस जिला में है वही उपचार के दौरान 5 लोगों की जिला में मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से प्राथमिक संपर्क के कारण 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें बड़सर तहसील के गांव समताना की 60 वर्षीय महिला, गांव बिझड़ी की 38 वर्षीय महिला और बड़सर के ही गांव अंबोटा की 61 वर्षीय महिला, भोरंज के गांव करयाली की 41 वर्षीय और 47 वर्षीय दो महिलाएं और गांव कक्कड़ के 68 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से जाहू पहुंचे और संस्थागत संगरोध में रखे गए 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. भोरंज के गांव ककरोट में दिल्ली से आया 59 वर्षीय व्यक्ति और जाहू के निकटवर्ती गांव सुलगवान में पश्चिम बंगाल से आया 19 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है. ये दोनों लोग गृह संगरोध में रखे गए थे. मुंबई से आई कांगू क्षेत्र के गांव थान की 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. उसे भी गृह संगरोध में रखा गया था. सुजानपुर उपमंडल के गांव बजरोल का 42 वर्षीय और 70 वर्षीय महिला तथा सुजानपुर के वार्ड नंबर 8 का 58 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन चार लोगों की फाॅलोअप रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है. ठीक हुए इन 4 लोगों में जिला मंडी के गांव देवगांव का नवजात शिशु, हमीरपुर के गांव बलोखर की 27 वर्षीय महिला और उसका नवजात शिशु और हमीरपुर के गांव सिद्धपुर की 37 वर्षीय महिला शामिल हैं. फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details