भोटाःभोटा स्थानीय नगर पंचायत में 19 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा जिसमें 7 भाजपा और 7 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
भोटा में कुल 1220 वोटर
नगर पंचायत भोटा में 1220 वोटर हैं, जिनमें 616 पुरुष और 604 महिला वोटर हैं जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1,2 और 3 के चुनाव भोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होंगे. इसी तरह वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत में, वार्ड नंबर 5 जल शक्ति विभाग में और वार्ड नंबर 6 इंदिरा मेमोरियल स्कूल में और वार्ड नंबर 7 पी.डब्लयू रेस्ट हाउस में मतदान केंद्र बनाये गए हैं.