हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत भोटा में 19 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 1220 वोटर, कल होगा मतदान - नगर पंचायत चुनाव भोटा

भोटा स्थानीय नगर पंचायत में 19 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा जिसमें 7 भाजपा और 7 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. नगर पंचायत भोटा में 1220 वोटर हैं जिनमें 616 पुरुष और 604 महिला वोटर हैं जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

1220 voters will decide the fate of 19 candidates in Nagar Panchayat Bhota
नगर पंचायत भोटा में 19 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 1220 वोटर करेंगे

By

Published : Jan 9, 2021, 9:00 PM IST

भोटाःभोटा स्थानीय नगर पंचायत में 19 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा जिसमें 7 भाजपा और 7 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

भोटा में कुल 1220 वोटर

नगर पंचायत भोटा में 1220 वोटर हैं, जिनमें 616 पुरुष और 604 महिला वोटर हैं जो 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1,2 और 3 के चुनाव भोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होंगे. इसी तरह वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत में, वार्ड नंबर 5 जल शक्ति विभाग में और वार्ड नंबर 6 इंदिरा मेमोरियल स्कूल में और वार्ड नंबर 7 पी.डब्लयू रेस्ट हाउस में मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

चुनाव ड्यूटी पर 10 पोलिंग पार्टी

नायब तहसीलदार रमेश चंद शर्मा का कहना है कि 10 पोलिंग पार्टी ड्यूटी पर हैं. जिनमें 7 पोलिंग पार्टी सक्रिय हैं और 3 पोलिंग पार्टी को रिजर्व रखा गया है. पोलिंग बूथ पर कोई गड़बड़ी न हो और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई है.

ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव में 22907 वोटर करेंगे मतदान, 118 प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details