भोरंज/हमीरपुर: कोरोना संकट में रोजगार खो चुके युवाओं को रोजगार देने के लिए भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने पहल की है. उन्होंने विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुहिम शुरू की है.
कोरोना काल में भोरंज के 12 युवाओं को मिला रोजगार, MLA कमलेश कुमारी ने शुरू की पहल - himachal news
विश्राम गृह भोरंज में आईटीआइ व डिप्लोमा होल्डर्स की स्क्रीनिंग व काउंसिलिंग की गई, जिसमें बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने युवाओं के इंटरव्यू लिए. इंटरव्यू में चयनित 12 युवा रोपड़ स्थित आईसीसी कंपनी और बद्दी स्थित महाराजा वाइट लाइन कंपनी में सेवाएं देंगे.
![कोरोना काल में भोरंज के 12 युवाओं को मिला रोजगार, MLA कमलेश कुमारी ने शुरू की पहल युवाओं को मिला रोजगार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8989851-607-8989851-1601429271389.jpg)
इस कड़ी में सोमवार को विश्राम गृह भोरंज में आईटीआइ व डिप्लोमा होल्डर्स की स्क्रीनिंग व काउंसिलिंग की गई, जिसमें बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने युवाओं के इंटरव्यू लिए. इंटरव्यू में चयनित 12 युवा रोपड़ स्थित आईसीसी कंपनी और बद्दी स्थित महाराजा वाइट लाइन कंपनी में सेवाएं देंगे.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है. इसी कड़ी में सोमवार को इंटरव्यू रखे गए थे. उन्होंने सभी चयनित युवाओं को रोजगार मिलने की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.