हमीरपुर: सुजानपुर टीहरा में 35 उम्मीदवारों ने नगर परिषद चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनाव चिन्ह प्राप्त किये हैं. जिसमें सभी को अलग-अलग चिन्ह आबंटित किए गए हैं. चुनाव चिन्ह हांलिस करने के उपरांत प्रत्याशी लोगों से वोट मांगने की अपील में जुट गए हैं.
किस वार्ड से कितने नामांकन
आपको बता दें कि सुजानपुर नगर परिषद के 9 वार्ड हैं. जिसमे वार्ड एक से 2 उम्मीदवार मैदान में उतरे है, वार्ड नंबर दो से 5, वार्ड नंबर तीन से 4 , वार्ड 4 चार से 4 , वार्ड नंबर पांच से 5 उम्मीदवार, वार्ड नंबर छह से 3, वार्ड नंबर सात से 2, वार्ड नंबर आठ से 8, वार्ड नंबर नौ से 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे.
आजाद उम्मीदवार ने लिया नामांकन वापस
वार्ड नंबर आठ से 8 लोगों ने नामांकन भरा था और एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जो कि एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी थी.
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया
सुजानपुर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी शिल्पा बेक्टा ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लेने की समय सीमा थी. जिसमें से एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिया है गया है. सुजानपुर में 9 वार्डों में 39 लोगों ने नामांकन भरे थे. जिसमें से तीन के नामांकनों में कमी होने के कारण नामांकन रद्द कर दिए हैं, एक ने नामांकन वापस ले लिया है. गौरतलब है कि अब सुजानपुर नगर परिषद में 35 लोग अपना भाग्य आजमाएंगे और इनमें से 9 लोग चुनकर जनता की सेवा में जुटेंगे.
ये भी पढ़ें:साल 2020: हिमाचल में महिला अपराधों में वृद्धि, कुल आपराधिक मामलों में आई कमी