हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए हमीरपुर नगर परिषद की अनूठी पहल, 11 वार्डों में लगाए जाएंगे 110 पौधे - plantation by hamirpur MC

एमसी हमीरपुर के हर वार्ड में पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य से 10 पौधे रोपे जाएंगे. 11 वार्डों वाली नगर परिषद हमीरपुर के नगर पार्षदों और अधिकारियों ने बेहतर पर्यावरण के निर्माण के लिए ये कदम उठाया है.

नगर परिषद हमीरपुर भवन.

By

Published : Jun 30, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:52 PM IST

हमीरपुर: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद हमीरपुर में अनूठी पहल की है. एमसी हमीरपुर के हर वार्ड में पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य से 10 पौधे रोपे जाएंगे. 11 वार्डों वाली नगर परिषद हमीरपुर के नगर पार्षदों और अधिकारियों ने बेहतर पर्यावरण के निर्माण के लिए यह निर्णय लिया है.

वीडियो.

ये निर्णय हाल ही में एसडीएम एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बता दें कि एसडीएम ने हर वार्ड में दस पेड़ लगाने के निर्देश जारी किए हैं. यह जिम्मा वार्ड पार्षदों को दिया गया है. वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में दस स्थान चिन्हित करेंगे. इन स्थानों पर बेहतर क्वालिटी के पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि पर्यावरण संरक्षित किया जा सके.

एसडीएम हमीरपुर एवं नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी शशि पाल नेगी ने बताया कि नगर परिषद का ये कदम समय की जरूरत है. पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वार्ड में 10 पौधों का रोपण किया जाएगा और इनकी देखरेख का जिम्मा संबंधित वार्ड पार्षद को दिया जाएगा.

हमीरपुर में 11 वार्ड है और इस तरह पूरे नगर परिषद में110 पेड़ लगाए जाएंगे. पौधरोपण के बाद इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी संबंधित पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारियों पर होगा. हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि नगर परिषद की यह मुहिम कहां तक सफल हो पाती है.

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details