भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के अंतर्गत करहा निवासी 11 वर्षीय वैष्णवी ने अपने हाथों से लगभग 200 मास्क बनाकर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी को सौंपे हैं. वैष्णवी ने बताया कि वह 28 मार्च से पढ़ाई करने के बाद बचे हुए समय में लगातार मास्क बनाती हैं और इस काम में उनका परिवार भी उन्हें सहयोग करता है. उन्होंने यह प्रेरणा देने के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी का धन्यवाद व्यक्त किया.
11साल की वैष्णवी ने भोंरज विधायक को सौंपे 200 मास्क, पीएम और विधायक को प्रेरणा का स्त्रोत
शुक्रवार को भोरंज निवासी 11 वर्षीय वैष्णवी ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे कोरोना वारियर्स के लिए अपने हाथ से बनाए हुए 200 मास्क भोरंज विधायक कमलेश कुमारी को भेंट किए. वह 28 मार्च से घर पर लगातार मास्क बना रही है. मास्क बना कर वितरण के लिए वैष्णवी ने भोरंज उपमंडल के छोटे-छोटे वॉरियर तैयार किए हैं.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत करहा की 11 वर्षीय बेटी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी को आदर्श मान कर देश में कोरोना के चलते अपना योगदान दे रही है. नन्ही वैष्णवी शर्मा 7वीं कक्षा में पढ़ती हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मां के साथ कपड़े के मास्क बनाकर लोगों में बांट कर अपना योगदान कर रही हैं. वैष्णवी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कपड़े के 200 मास्क बना कर वितरण के लिए भोरंज उपमंडल के छोटे-छोटे वॉरियर तैयार किए हैं.
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने नन्ही बेटी की सोच और जज्बे को सलाम करते हुए उसको बधाई दी है. पढ़ाई के साथ साथ कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए बेटी के योगदान पर उसके माता-पिता को भी बधाई दी.