हमीरपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर परिषद ने शहर के 11 वार्ड को सेनिटाइज करने की मुहिम शुरू कर दी है. कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए नगर परिषद हमीरपुर की ओर से 11 वार्ड में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मिश्रित दवाई का स्प्रे किया जा रहा है.
विभिन्न वार्डों में सप्रे के लिए नगर परिषद हमीरपुर ने 22 कर्मचारियों को तैनात किया है. कर्मचारियों की टीम की ओर से 11 वार्ड को सेनिटाइज करने के बाद शहर की सभी मुख्य सड़कों को भी सेनिटाइज किया जाएगा जिनमें पेट्रोल पंप से लेकर भोटा चौक तक की सड़क भी शामिल है.