हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर में अलर्ट, चीन से लौटे 11 छात्र अंडर ऑब्जर्वेशन - हिमाचल कोरोना वायरस न्यूज

हाल ही में चाइना से लौटे 11 लोगों को स्वास्थ्य जांच के चलते 28 दिन तक निगरानी में रखने का निर्णय लिया है.  इन 11 लोगों में कुछ लोग वह भी शामिल हैं, जो हाल ही में कनाडा से लौटे हैं और शंघाई एयरपोर्ट पर उनका जहाज कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन वह प्लेन से बाहर नहीं निकले थे.

civil hospital hamirpur
चीन से लौटे 11 छात्र हमीरपुर अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन

By

Published : Feb 7, 2020, 2:58 PM IST

हमीरपुरः देश और प्रदेश के साथ ही कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में चाइना से लौटे 11 लोगों को स्वास्थ्य जांच के चलते 28 दिन तक निगरानी में रखने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन इन लोगों की जांच कर रही है. हालांकि दिल्ली में एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में ही इन लोगों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की जांच में भी किसी भी व्यक्ति में भी कोई लक्षण नहीं पाए गए. बता दें कि सुजानपुर उपमंडल को छोड़कर सभी उप मंडलों में एक अथवा दो लोग चाइना से लौटे हैं.

वीडियो.

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कारोना वायरस के प्रति बचाव के लिए पूरे जिला के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है. जिसके बाद स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया. इसके साथ ही कारोना वायरस को लेकर ग्रामीण स्तर पर हैल्थ वर्करों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.

डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि करोना प्रभावित देश चीन से आए हुए 11 लोगों को विभाग की निगरानी में दिन रात रखा गया है और सुबह शाम चैकअप किया जा रहा है. आपको बता दें कि इन 11 लोगों में कुछ लोग वह भी शामिल हैं, जो हाल ही में कनाडा से लौटे हैं और शंघाई एयरपोर्ट पर उनका जहाज कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन वह प्लेन से बाहर नहीं निकले थे. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने एतियात के तौर पर इन लोगों को भी निगरानी में रख हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details