हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों की ओर से नियमों का उल्लंघन करने पर 10 दुकानें सील, सभी दुकानदार होम क्वारंटाइन - होम क्वारंटाइन

भोरंज की ग्राम पंचायत भोरंज में कोरोना मरीजों ने होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़कर भोरंज व तरक्वाड़ी बाजार की लगभग 10 दुकानों में खरीददारी की है, जिसके चलते एसडीएम भोरंज ने 10 दुकानों को सील कर दिया है. एसडीएम भोरंज व पुलिस ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि जिन दुकानों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति गए हैं, उन दुकानों को तुरंत साफ करके आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है और सभी दुकानदारों को होम क्वारंटाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए है.

shops sealed in Bhoranj
भोरंज में दुकानें सील

By

Published : Jul 3, 2020, 8:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भोरंज में कोरोना मरीजों ने होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़कर भोरंज व तरक्वाड़ी बाजार की लगभग 10 दुकानों में खरीददारी की है, जिसके चलते एसडीएम भोरंज ने 10 दुकानों को सील कर दिया है. भोरंज पंचायत में 01 जुलाई को 2 व्यक्ति कोविङ-19 संक्रमित पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की छानबीन करते समय पता चला कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया और बस्सी/तरक्वाड़ी में स्थित कुछ दुकानों में गए थे.

एसडीएम भोरंज व पुलिस ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि जिन दुकानों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति गए हैं, उन दुकानों को तुरंत साफ करके आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है और सभी दुकानदारों को होम क्वारंटाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए है. आदेशों की अवहेलना की सूरत में दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सील की गई दुकानों में सोनी ज्वैलर्स, बस्सी नजदीक पीएनबी एटीएम के पास, विजय ज्वैलर्स बस्सी, शर्मा क्लॉथ शॉप बस्सी, अशोक भाटिया फर्नीचर बस्सी, जगदामा स्वीट शॉप बस्सी, अमित सोनी ज्वैलर्स तरक्वाड़ी, बनारसी करियाना दुकान तरक्वाड़ी, मनोज बर्तन भंडार तरक्वाड़ी, साईं कपड़ा घर तरक्वाड़ी, विजय जूता स्टोर तरक्वाड़ी हैं. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से दुकानदारों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की माता का देहांत होने से वे 10-15 दिन पहले घर आए थे. पंचायत, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बनाई कमेटी ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के आदेश दिए थे. प्रधान ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक-दो बार बस्सी व तरक्वाड़ी बाजार में भी गए थे, जिनके घर माता की मृत्यु पर शांति भोज का आयोजन व्यक्ति के पिता व भाई ने किया था. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों व दुकानदारों पर भी खतरा बन गया है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बिजली बोर्ड को हुआ नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगा 540 करोड़ का लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details