हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: प्याज खरीदने के नाम पर सब्जी विक्रेता से 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी

प्याज खरीदने के नाम पर सब्जी विक्रेता से 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी का कहना है कि मामले में सुजानपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

सुजानपुर थाना
सुजानपुर थाना

By

Published : Oct 19, 2021, 9:42 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर थाना के अंतर्गत एक सब्जी विक्रेता ने आढ़ती पर 100000 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. मामले में सुजानपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्याज की लाखों रुपये की डील को लेकर धोखाधड़ी का यह मामला है. जिस पर अब शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

समीर वर्मा, निवासी वार्ड नंबर-09 सुजानपुर तहसील ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने कहा कि सुजानपुर बस स्टैंड में उसकी सब्जी की दुकान है. संदीप मीणा केयर ऑफ श्याम ट्रेडर्स आढ़ती रसीदपुरा सब्जी मंडी, जिला सीकर, राजस्थान के साथ 22 जून, 2021 को 13 टन प्याज की डील 260000 रुपये में तय हुई थी. जिस पर इसने 23 जून 2021 को 50000 रुपये एडवांस उसके बताए बैंक खाता में डाल दिए. व्यक्ति ने अगले दिन 50000 रुपये और डालने के लिए कहा और 26 जून को गाड़ी भेजने को कहा. जिस पर इसने फिर से 24 जून को उसी बैंक खाता पर 50,000 रुपये डाल दिए.

जब उक्त आढ़ती को प्याज भेजने बारे में कहा तो वह आनाकानी करने लगा और रुपयों की मांग करने लगा. ऐसे में धोखाधड़ी की आशंका होने पर समीर वर्मा ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी का कहना है कि मामले में सुजानपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी नेतृत्व का अभाव: संजय टंडन

ABOUT THE AUTHOR

...view details