चंबा:कर्फ्यू और लॉकडाउन में घरों में बैठने को मजबूर निर्धन परिवारों को घर द्वार राशन मुहैया करवाने के लिए चंबा शहर के युवाओं ने अनूठी मिसाल पेश की है. सर्व धर्म संपन्न ग्रुप के सदस्य सुबह के समय भूरी सिंह म्यूजिक के साथ स्थित नारंग पार्किंग भवन में एकत्रित होकर लोगों के लिए जरूरत के अनुसार कच्चा राशन पैक करते हैं. तो वही सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान जरूरतमंद लोगों को घर द्वार राशन पहुंचाते हैं.
सभी धर्मों के युवाओं द्वारा किये जा रहे इस कार्य से देश में कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी जा रहा है. सर्व धर्म संपन्न इस ग्रुप के सदस्य करीब 400 परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा चुके हैं. चौगान वार्ड निवासी मॉरिस मून डेनियल ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है और लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठने को मजबूर लोगों को राशन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमारे ग्रुप के सदस्य लोगों को घरों में जाकर राशन मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विभिन्न धर्मों के युवा स्वेच्छा से लोगों की सेवा कर रहे हैं.