हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं ने पेश की देश की एकजुटता की मिसाल, जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आया ये समूह

चंबा शहर में सर्व धर्म संपन्न ग्रुप के सदस्य जरूरतमंदों को घर पर राशन मुहैया करवा रहे हैं. सभी धर्मों के युवाओं द्वारा किये जा रहे इस कार्य से देश में कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी जा रहा है. सर्व धर्म संपन्न इस ग्रुप के सदस्य करीब 400 परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा चुके हैं.

ration to poor families
जरूरतमंदों को घर पर राशन पहुंचा रहे युवा.

By

Published : Apr 22, 2020, 3:22 PM IST

चंबा:कर्फ्यू और लॉकडाउन में घरों में बैठने को मजबूर निर्धन परिवारों को घर द्वार राशन मुहैया करवाने के लिए चंबा शहर के युवाओं ने अनूठी मिसाल पेश की है. सर्व धर्म संपन्न ग्रुप के सदस्य सुबह के समय भूरी सिंह म्यूजिक के साथ स्थित नारंग पार्किंग भवन में एकत्रित होकर लोगों के लिए जरूरत के अनुसार कच्चा राशन पैक करते हैं. तो वही सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान जरूरतमंद लोगों को घर द्वार राशन पहुंचाते हैं.

सभी धर्मों के युवाओं द्वारा किये जा रहे इस कार्य से देश में कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी जा रहा है. सर्व धर्म संपन्न इस ग्रुप के सदस्य करीब 400 परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा चुके हैं. चौगान वार्ड निवासी मॉरिस मून डेनियल ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है और लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठने को मजबूर लोगों को राशन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमारे ग्रुप के सदस्य लोगों को घरों में जाकर राशन मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विभिन्न धर्मों के युवा स्वेच्छा से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

वहीं, धडोग मोहल्ला निवासी चरणजीत सिंह नारंग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को घर द्वार पर राशन पहुंचाना मानवता का धर्म निभाने जैसा है. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न समुदाय के युवाओं द्वारा एकजुटता दिखाते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाकर लोगों को घर द्वार मदद राशन पहुंचाया जा रहा है. चरणजीत ने कहा कि इस समय सभी लोगों को असहाय लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में पिछले 72 घंटों में नहीं आया कोई मामला, 3340 के हो चुके हैं टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details