चंबा: मांगों को लेकर आंदोलनरत युवक मंडल चन्हौता अब कंपनी प्रबंधन या फिर प्रशासन के साथ होनी वाली बैठक पंचायत में जनता के सामने करेगा. युवक मंडल ने पंचायत की जनता के सामने ही तमाम मुद्दों पर बैठक करने का ऐलान किया है. वहीं, युवक मंडल ने उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन को खत्म नहीं करने की बात कही है.
बता दें कि युवक मंडल चन्हौता ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर कुठेहड़ प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसके चलते युवक मंडल ने चौथे दिन भी प्रोजेक्ट की मच्छेतर स्थित एडिट पर काम को ठप रखा. युवक मंडल का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिलकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
युवक मंडल की मांग है कि प्रोजेक्ट में 40 बेरोजगारों को नौकरी दी जाए. साथ ही निर्माण में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो. कुल मिलाकर युवक मंडल चन्हौता ने उनकी मांगों को पूरा करने तक आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रखने की बात कही है.