हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा जिले से उठी आवाज, पिछड़ेपन का दंश खत्म करने के लिए हंसराज को मिले मंत्री पद

प्रदेश के चंबा जिला से भाजपा के चार विधायक हैं, लेकिन चंबा जिला से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया था. हालंकि सरकार में विधान सभा उपाध्यक्ष का पद चुराह के विधायक हंसराज को मिला था, लेकिन अब दो मंत्री के पद खाली होने से चुराह के युवाओं की अपेक्षाएं सरकार से बढ़ती जा रही हैं.

Youth Demand's minister post for Hansraj

By

Published : May 29, 2019, 3:09 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव 2019 के बाद हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों के दो पद खाली हैं. भाजपा विधायक अनिल शर्मा के ऊर्जा मंत्री के पद से इस्तीफा देने और किशन कपूर के सांसद बनने से मंत्रियों के ये दो पद खाली हैं. इन खाली पदों को भरने के लिए कई विधायक मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.

वीडियो

अब देखना ये है कि इन पदों को भरने के लिए किस विधायक की किस्मत खुलती है, ये तो पार्टी नेतृत्व शीर्ष ही जानें, लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जयराम सरकार में मंत्री पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में मंत्री पद को लेकर युवाओं में अपेक्षाएं बढ़ गई हैं.

प्रदेश के चंबा जिला से भाजपा के चार विधायक हैं, लेकिन चंबा जिला से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया था. हालंकि सरकार में विधान सभा उपाध्यक्ष का पद चुराह के विधायक हंसराज को मिला था, लेकिन अब दो मंत्री के पद खाली होने से चुराह के युवाओं की अपेक्षाएं सरकार से बढ़ती जा रही हैं.

युवाओं ने जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा है कि चंबा जिला और खासकर चुराह घाटी काफी पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां से अगर स्थानीय विधायक हंस राज को मंत्री मंडल में जगह मिलती हैं तो चुराह सहित चंबा जिला का पिछड़ापन दूर हो सकता है.

चुराह के युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा की चुराह के विधायक को एक मंत्री का पद देने की कृपा करें ताकि आपके आशीर्वाद से चुराह विकास के पथ पर आगे बढ़ सके. बता दें सांसद की शपथ लेने से पहले किशन कपूर मंत्री और सुरेश कश्यप अपने विधायक पद से इस्तीफा देंगे. ऐसे में मंत्री पद किसे दिया जाता है ये बड़ा सवाल है.

वहीं, आपको बता दें कि मंत्री पद को लेकर मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर कहा था कि यह जरूरी नहीं कि जहां सीट खाली हुई है वहीं से मंत्री बनाया जाएगा. मंडी और धर्मशाला से छोड़कर भी किसी और जिले से मंत्री बनाए जा सकते हैं.

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद अब 1 जून को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details