हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीच रास्ते खराब हुई 108 एंबुलेंस, तड़पता रहा मरीज, अस्पताल से कुछ दूरी पर तोड़ा दम - चंबा अस्पताल

मरीज को चंबा अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरी एंबुलेंस आई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया.

बीच रास्ते खराब हुई मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस

By

Published : May 28, 2019, 5:22 AM IST

चंबा: प्रदेश में जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ये आपातकालीन वाहन सेवा एक और व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गई.

पढ़ें-मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध खजियार में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, तीन घंटों से ट्रैफिक में फंसे सैलानी

सोमवार को सर्पदंश से पीड़ित एक व्यक्ति को डलहौजी अस्पताल से चंबा के लिए रेफर किया गया. वहीं, व्यक्ति को चंबा अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब एक घंटा इंतजार करने के बाद दूसरी एंबुलेंस के जरिए व्यक्ति को चंबा अस्पताल के लिए रवाना किया गया. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सीएचसी बाथरी में जांच करवाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीच रास्ते खराब हुई मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान चंगी सरुप दास गांव के रहने वाले 34 वर्षीय विशाल शर्मा के रूप में हुई है. विशाल बनीखेत में अपने परिवार के साथ रह रहा था और कुलचे का स्टॉल लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. हाल ही में उसने पाई-पाई जोड़ कर एक दुकान किराए पर ली थी. जिसकी खुशी में वो परिवार समेत चूहन गांव अपनी कुलदेवी के दर्शनों के लिए गया था.

पढ़ें-प्रशासन के दावों की खुली पोल: 12 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, 5 दिन के नवजात की मौत

रविवार रात को चूहन में पूरा परिवार किसी जानकार के घर रात गुजारने के लिए ठहरा था. सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे विशाल को अपने हाथ की उंगली पर किसी कीड़े के काटने जैसा तेज दर्द महसूस हुआ. पहले तो विशाल ने उसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो विशाल की पत्नी कीरा ने तुरंत परिजनों को सूचित किया.

बीच रास्ते खराब हुई मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस

बनीखेत से चूहन पहुंचे विशाल के परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचित कर निजी गाड़ी से उसे बदाई नाला तक पहुंचाया. जहां से 108 एंबुलेंस के जरिए उसे सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया. विशाल की लगातार बिगड़ती हालत को देख डॉक्टर्स ने उसे मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर किया.

जिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से विशाल को चंबा ले जाया जा रहा था, वो बनीखेत पहुंचने से पहले ही खराब हो गई. करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी एंबुलेंस के पहुंचने पर विशाल को चंबा ले जाते हुए सीएचसी बाथरी में जांच करवाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-अच्छी पहल: इस सरकारी स्कूल में बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, इंग्लिश में होती है मॉर्निंग असेंबली

मृतक के परिचित युवक ने बताया कि विशाल ने सुबह पांच बजे के करीब फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी की मुझे किसी जहरीले सांप ने काट लिया है. जिसके बाद हम तुरंत विशाल को अस्पताल ले गए. जहां से उसे चंबा के लिए रेफर किया गया था, लेकिन एम्बुलेंस के खराब होने के कारण एक घंटा देरी हो गई जिससे इसकी मौत हो गई.

बीच रास्ते खराब हुई मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस

वहीं, डलहौजी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर बिपिन ठाकुर ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंबा रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस खराब हो गई. जिसके बाद हमने तुरंत दूसरी एम्बुलेंस वहां पर भेजी, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

बरहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details