चंबाः जिला चंबा के भटियात उपमंडल के कुंजर महादेव पातका के समीप शुक्रवार को एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव गल-सड़ चुका है और उसका सिर भी धड़ से कटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
शव के पास पड़े कपड़ों की पहचान कर ये शव 40 दिन से लापता प्रेम राज का बताया जा रहा है, इसकी पहचान उनके परिजनों ने की है. प्रेमराज के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने प्रेम राज की ओर से लापता होने से पहले पहने हुए कपड़ों की पहचान करते हुए शव को उनके बेटे का होने की बात स्वीकार की है.
हालांकि शव की शिनाख्त के लिए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच सैंपल ले लिए हैं. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का और शव किसका है इसका पता चल पाएगा. वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ-साथ भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल भी मौके पर पहुंचे.
इस दौरान विधायक बिक्रम सिंह जरयाल और स्थानीय लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई. लोगों ने प्रशासन और व्यवस्था की ढील को लेकर रोष जताया. जनता के साथ बहस में स्थानीय विधायक अपने पद का रौब भी झाड़ते रहे. इसका एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप नीचे देख सकते हैं.
वहीं, विधायक बिक्रम जरयाल का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में कोई साजिश नजर आ रही है, उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि लापता होने से पहले प्रेम राज को कथित तौर पर विधायक के भांजे के साथ देखा गया था. युवक की मां और बहन ने इससे पहले मीडिया के सामने आकर भी पुलिस की कार्रवाई सवाल उठाए थे. यही नहीं लापता युवक की मां ने भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के प्रचार के लिए सिहुंता में हुई जनसभा में सीएम के सामने भी मदद की गुहार लगाई थी.
इसी सभा की वीडियो सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल हुई थी कि सीएम जयराम की सभा से गुहार लगाने आई एक महिला को मंच से उतार दिया गया. हालांकि जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम जयराम ने पीड़ित परिवार से रेस्ट हाउस में बातचीत की थी. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.