हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरसाती नाले की चपेट में आया युवक, घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर मिला शव - ईटीवी भारत

चुराह विधानसभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर मिला. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ रोष किया प्रकट.

बरसाती नाले की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Jul 21, 2019, 6:13 PM IST

चंबा: प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. चंबा जिला के दूरदराज क्षेत्र चुराह विधानसभा की मगली पंचायत में नाले में अचानक बाढ़ आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर की ओर जा रहा था कि अचानक नाले में बाढ़ आ गई और युवक तेज बहाव की चपेट में आ गया.

नाले में बहने से युवक की मौत

युवक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो लंबे अरसे से जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से उक्त नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों की मांग को अनदेखा किया गया है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाले पर पुल बना होता तो युवक की जान बच जाती. मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नरेन सिंह गांव जालू के रूप में हुई है. एसडीएम चुराह चंद वर्मा का कहना है कि मंगली पंचायत में युवक की नाले में बाढ़ आने से मौत हो गई. युवक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details