हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

योग मानव विकास ट्रस्ट ने की चंबा प्रशासन से की मुलाकात, कही ये बात

नशे के चंगुल से अपने आप को मुक्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा. यह बात योग मानव विकास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एसके डोडेजा ने उपायुक्त डीसी राणा के साथ हुई बैठक के दौरान कही है.

Chamba
चंबा

By

Published : Feb 20, 2021, 1:56 PM IST

चंबा: योग मानव विकास ट्रस्ट नशे के चंगुल से अपने आप को मुक्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान करेगा. यह बात योग मानव विकास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक एसके डोडेजा ने उपायुक्त डीसी राणा के साथ हुई बैठक के दौरान कही है.

1,000 रूपये दिए जाएंगे

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि मद्यपान और धूम्रपान के चंगुल से अपने आप को बचाने वालों के लिए योग मानव विकास ट्रस्ट पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष एक-एक हजार रुपए की राशि पारितोषिक के रूप में प्रदान करेगा. मुख्य संरक्षक एसके डोडेजा ने बताया कि ट्रस्ट 2001 में स्थापित हुई थी. इन दिनों ट्रस्ट अपने दो दशक मना रही है. ट्रस्ट में प्रदेश व देश के अन्य राज्यों से बहुत से सदस्य जुड़े हुए हैं.

पहल की सराहना

उपायुक्त डीसी राणा ने योग मानव विकास ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में विशेषकर युवाओं में व्याप्त नशे के चलन को खत्म करने की दिशा में यह कदम आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम सामने लाएगा. इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने ट्रस्ट द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन कल्याण कार्य योजनाओं की सराहना की और आगे भी इन्हें जारी रखने की बात कही.

ट्रस्ट के परिसर में जाकर गतिविधियों का लेंगे जायजा: डीसी

उपायुक्त डीसी राणा ने यह भी कहा कि वे जल्द योग मानव विकास ट्रस्ट के परिसर में जाकर गतिविधियों का जायजा लेंगे. इस दौरान प्रयास रहेगा कि वर्तमान में हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष के हिस्से के रूप में इस गतिविधि को भी जोड़ा जाए.

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रयासरत

चंबा के डीसी दुनी चंद राणा ने कहा कि मानव विकास ट्रस्ट के साथ चर्चा हुई है. ये संस्था चंबा में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रयासरत है. इसके अलावा संस्था कई समाजिक गतिविधियों में भी काम कर रही है. हम संस्था का कार्यालय का भी दौरा करेंगे और वहां चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में भी करीब से देखेंगे.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details