चंबा:जिले में अब मनरेगा में काम करने वाले कामगारों को अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में विकास खंड अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश मिलने के बाद विकास खंड कार्यालयों से भी यह निर्देश पंचायतों को जारी कर दिए गए हैं.
प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद कामगारों को भी समय रहते टीका लगवाना है, जिससे काम कर रहे कामगारों को कोई परेशानी न हो. चंबा के डीसी दुनी चंद राणा ने जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में समस्त विकास खंडों को आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने आह्वान किया है कि बिना कोविड टीका वाले कामगार मनरेगा कार्यों से दूर रहें और टीकाकरण के बाद ही काम पर आएं. जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक करीब एक लाख 52 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. 18 से 45 आयु वर्ग में करीब 6184 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
45 वर्ष से अधिक आयु के करीब चालीस हजार लोगों को अभी कोविड का टीका लगना है. इसमें टीका न लगवाने वाले सबसे ज्यादा लोग स्वास्थ्य खंड समोट के भटियात क्षेत्र से हैं. कुछ लोग शंकाओं के चलते वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं.