चंबा: जिला चंबा मुख्यालय में प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले 15 सालों तक बीजेपी की सरकार रहेगी. इसके लिए संगठन को बेहतरीन तरीके से काम करना होगा.
त्रिलोक कपूर ने कहा कि ई विस्तार डिजिटल योजना के तहत सभी कार्यकर्ताओं तक और हर व्यक्ति तक पहुंचना भारतीय जनता पार्टी का मकसद है. इसी मकसद को कामयाब बनाने के लिए शुरुआत कर दी गई है. इसके चलते जिला चंबा और कांगड़ा में तेजी के साथ काम किया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार बेहतरीन काम कर रही है. इसलिए 2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. इसके लिए गांव-गांव और घर-घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना होगा, ताकि लोगों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं पहुंच सके और लोगों को इसका फायदा हो.
बता दें कि चंबा पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:BJP की ई-विस्तार योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम, डलहौजी-भटियात मंडल के विस्तारक हुए शामिल