हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाला पार करते बही महिला, जान जोखिम में डाल उफनता नाला पार करने को मजबूर सैकड़ों लोग - drain

शनिवार सुबह चुराह की खजुआ पंचायत के बिहाली नाले पर बने अस्थाई पुल से दो लोग नाला पार कर रहे थे. अस्थाई पुल के काफी तंग होने के चलते महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो उफनते नाले के बहाव में बह गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उफनते नाले में बहती महिला की जान बचाई.

नाला पार करते बही महिला.

By

Published : Aug 10, 2019, 3:20 PM IST

चंबा: खजुआ पंचायत में बिहाली नाला पार करते हुए एक महिला पानी के बहाव में बह गई. ये महिला करीब 30 मीटर तक पानी में बहती रही. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला की जान बचाई.

वीडियो.

दरअसल, शनिवार सुबह चुराह की खजुआ पंचायत के बिहाली नाले पर बने अस्थाई पुल से दो लोग नाला पार कर रहे थे. अस्थाई पुल के काफी तंग होने के चलते महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो उफनते नाले के बहाव में बह गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उफनते नाले में बहती महिला की जान बचाई.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी मुसीबतों से उन्हें रोजाना दो-चार होना पड़ता है और हमें ऐसी घटनाएं हमारे लिए आम हो चुकी हैं. लोगों ने बताया कि कई बार लोगं ने ऐसी घटनाओं में अपनी जान भी गंवाई है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

दरअसल,खजुआ पंचायत के बिहली नाले पर कई साल पहले पुल बनाया तो गया था, लेकिन हर बरसात में पानी के उफान के सामने पुल ज्यादा दिन नहीं टिक पाया. इसके बाद पंचायती राज विभाग ने इस नाले पर पुल बनाने की हिम्मत नहीं की, प्रशासन की इस अनदेखी और लापरवाही की वजह से स्थानीय लोग जान खतरे में डालकर उफनते नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं.

मामले में एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा का कहना है कि नाले में महिला के बहने की सूचना मिली थी. बीडीओ तीसा को बिहाली नाले पर जल्द पुल का निर्माण करवाने के आदेश दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details