हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में भी धूम धाम से मनाया गया महिला दिवस, DC ने पोषण अभियान का भी किया शुभारंभ - chamba news

जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास कल्याण द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैयर ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में डीसी चंबा विवेक भाटिया भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों व महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

women day celebration in chamba
चंबा में मनाया गया महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2020, 10:09 PM IST

चंबाः जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास कल्याण द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैयर ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में डीसी चंबा विवेक भाटिया भी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों व महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बाद में इसी कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने 8 से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया और पोषण को लेकर समारोह में मौजूद सभी लोगों को शपथ ग्रहण करवाई.

समारोह के दौरान महिलाओं ने ना केवल महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों और उनके सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और स्कीमों को लेकर जानकारी साझा की बल्कि आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां भी पेश की.

वीडियो.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि महिलाओं के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य और शिक्षा रहनी चाहिए. हमारे देश की महिला शक्ति यदि स्वस्थ और शिक्षित होगी तो समाज अपने आप सुदृढ़ और सुसंस्कृत बनेगा. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अपना व्यवसाय चुन सकती हैं. हमारे सामने आज का अनगिनत ऐसे उदाहरण हैं जो यह साबित करते हैं कि महिलाएं हरेक क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रही हैं.

महिलाओं और बच्चों के पोषण पर जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित स्कीमों के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के अलावा जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि चंबा जिला में महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर अतिरिक्त पोषण किटें भी वितरित की जाएंगी.

ये भी पढे़ंःहिमाचल की धरोधरः शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details