चंबा: सराहन पंचायत के लुहारका गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ही है. जानकारी के अनुसार महिला वीरवार को सुबह अपने घर से पशुओं के लिए घास लेने के लिए जंगल गई थी, लेकिन वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी. ज्यादा देर होने पर चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिजन उसे ढूंढते हुए जंगल में पहुंच गए. इस दौरान महिला का शव पेड़ से लटका मिला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
परिजनों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के मायका पक्ष को भी सूचित किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया.