डलहौजी: पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक करने के लिए डलहौजी प्रसाशन ने उपमंडलाधिकारी नागरिक जगन ठाकुर की अगुवाई में सड़क पर तख्तियां लेकर लोगों से मास्क पहनने का किया आह्वान किया. इस दौरान डीएसपी डलहौजी विशाल कुमार, एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर, तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
प्रशासन की टीम ने व्यापार मंडल डलहौजी (Dalhousie) के साथ मिल कर दो टुकड़ियों में गांधी चौक से चल कर सुभाष चौक तक लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया. इससे पहले उपमंडलाधिकारी नागरिक जगन ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी चौक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और बचाव को लेकर व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.