हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जलस्तर बढ़ने के चलते चमेरा बांध से छोड़ा जाएगा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट - रावी नदी

तापमान में वृद्वि के कारण पहाडों पर बर्फ भी तेजी से पिघल रही है और इससे रावी का जलस्तर भी काफी बढा हुआ है. इस बीच खड़ामुख स्थित चमेरा चरण तीन बांध भी पानी से पूरी तरह से भर गया है.

चमेरा डैम

By

Published : Jun 27, 2019, 5:33 PM IST

चंबा: रावी नदी पर स्थित एनएचपीसी के बांध चमेरा चरण तीन से शुक्रवार रात को पानी छोड़ा जाएगा. खड़ामुख स्थित बांध से शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार रात्रि दस बजे तक बांध को खाली किया जाएगा. पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ेगा.

एनटीपीसी द्वारा जारी किया गया नोटिस

एनएचपीसी प्रबंधन ने लोगों को आगाह करते हुए रावी नदी के किनारे न जाने का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार तापमान में वृद्वि के कारण पहाडों पर बर्फ भी तेजी से पिघल रही है और इससे रावी का जलस्तर भी काफी बढा हुआ है. इस बीच खड़ामुख स्थित चमेरा चरण तीन बांध भी पानी से पूरी तरह से भर गया है. लिहाजा जलाशय की फलशिंग के चलते प्रबंधन ने ग्राम पंचायत दुर्गेठी,औराफाटी, लोथल, गैहरा,राडी, पियूहरा, खडल, लेच और उलांसा समेत नदी के किनारों पर बसे गांवों के लोगों को नदी की ओर न जाने की अपील की है. उधर,एनएचपीसी प्रबंधन ने पंचायतों को इस बारे में लिखित रूप से भी सूचित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details