हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैरागढ़ गांव में पानी के लिए तरसे ग्रामीण, विभाग से लगाई ये गुहार - himachal pradesh news

चंबा जिला के बैरागढ़ पंचायत के कुरथला गांव की बात करें तो गांव के लोगों को करीब 3 महीने से पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए 2 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है और महिलाओं को वहां से पीठ पर पानी उठाकर लाना पड़ता है.

Water problem in Bairagarh village of chamba
फोटो.

By

Published : Nov 21, 2020, 7:11 PM IST

चंबा: जिला में बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां पर तीन-चार महीनों से लोगों के घरों में नलों में पानी नहीं आया है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चंबा जिला के बैरागढ़ पंचायत के कुरथला गांव की बात करें तो गांव के लोगों को करीब 3 महीने से पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए 2 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है और महिलाओं को वहां से पीठ पर पानी उठाकर लाना पड़ता है.

वीडियो.

जहां ग्रामीणों को अपने पीने के लिए पानी में दिक्कत होती है वहीं, उनके मवेशियों को पानी पिलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई बार उन्होंने विभाग से पानी को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं हो पाया है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में करीब 3 महीने से पानी की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें पानी पीने के लिए करीब 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसके लिए उन्हें काफी दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि कपड़े धोने के लिए पानी लाने के लिए गाड़ी का खर्चा करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि उनके गांव में पानी की समस्या को हल किया जाए, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है.

वहीं, जल शक्ति विभाग एसडीओ संजय कौशल ने बताया इस गांव में अभी तक किसी ने भी कोई पेयजल के लिए शिकायत नहीं की है अगर कोई शिकायत आती है तो उसका समाधान जल्द कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि फिटर के साथ अगर ग्रामीणों ने शिकायत की है और उसने विभाग को इसकी सूचना नहीं दी है तो उस फिटर के ऊपर भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर के लिए सड़क पर फाइबर लाइन बिछाई जा रही थी जिसकी वजह से पानी की पाइपों को क्षति पहुंची थी लेकिन उसे जल्द ही ठीक कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details