चंबाःहिमाचल प्रदेश में मानसून के मौसम ने अब रफतार पकड़ना शुरू कर दिया है. जिला चंबा में भी मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. चंबा में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई. इससे पूरे क्षेत्र में धुंध छाई रही.
पहाड़ों पर भी जमकर बारिश हुई है. बारिश से नदी-नाले भी अपने पूरे उफान पर हैं. बारिश से रावि नदी का जलस्तर एकाएक बढ रहा है. ऐसे में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने घाटी के लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की हैं.
वहीं, मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन का कहना है कि मानसून की परिस्थितियों से निपटने के लिए वे तैयार है. इसे लेकर सभी उपमंडल के एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने इलाकों में एडवाइजरी जारी करें कि लोग नदी नालों का रुख ना करें.