हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर: चुनाव घोषणा होने से पहले ही ग्राम पंचायत खणी के वार्ड ने चुना अपना प्रतिनिधि - ग्राम पंचायत नामांकन न्यूज

भरमौर की ग्राम पंचायत खणी एक वार्ड में सहमति से अपना प्रतिनिधि भी चुन लिया. वार्ड नंबर पांच में खलेली गांव की कंचना देवी पत्नी कुलदीप कुमार को निर्विरोध सदस्य चुन लिया है. जानकारी के अनुसार खणी पंचायत के खलेली वार्ड के लोगों ने रोस्टर जारी होते ही अपने स्तर पर ही अपने वार्ड की बैठक बुलाई और वार्ड मेंबर के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित इस वार्ड में कुल पांच महिलाएं चुनावी दंगल में कूदने को तैयार थी. सभी ग्रामीणों ने पूरे गांव की बैठक बुलाकर सभी पांचों प्रत्याशियों को एक साथ बिठाकर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न करवा दिया. चुनावी औपचारिकताएं शुरू होते ही कंचना देवी अपने नामांकन दाखिल करेंगी.

Ward of Gram Panchayat Khani elected his representative
फोटो

By

Published : Dec 20, 2020, 8:22 PM IST

चंबा: ग्रामीण संसद के चुनावों की घोषणा से पहले ही भरमौर की ग्राम पंचायत खणी एक वार्ड में सहमति से अपना प्रतिनिधि भी चुन लिया. वार्ड नंबर पांच में खलेली गांव की कंचना देवी पत्नी कुलदीप कुमार को निर्विरोध सदस्य चुन लिया है. रोचक है कि गत दिनों ही जिला में प्रशासन की ओर से रोस्टर जारी किया है और चुनाव की अधिसूचना जारी होना अभी बाकी है. बहरहाल खणी पंचायत के इस वार्ड के लोगों ने रविवार को बैठक कर इस प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचा दिया है.

वार्ड की कुल पांच महिलाएं चुनाव लड़ने को थी तैयार

जानकारी के अनुसार खणी पंचायत के खलेली वार्ड के लोगों ने रोस्टर जारी होते ही अपने स्तर पर ही अपने वार्ड की बैठक बुलाई और वार्ड मेंबर के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित इस वार्ड में कुल पांच महिलाएं चुनावी दंगल में कूदने को तैयार थी. सभी ग्रामीणों ने पूरे गांव की बैठक बुलाकर सभी पांचों प्रत्याशियों को एक साथ बैठाकर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न करवा दिया. चुनावी औपचारिकताएं शुरू होते ही कंचना देवी अपने नामांकन दाखिल करेंगी.

वार्ड के सभी लोगों ने बैठक कर चुना अपना प्रतिनिधि

इस अवसर पर अन्य सभी चारों प्रत्याशियों के परिजनों सहित गांव के अधिकतर निवासी उपस्थित रहे. बहरहाल ग्रामीणों की इस पहल की आधिकारिक तौर पर घोषणा बाद में ही होगी. गांव के अमन पठानिया खनियाल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी लोगों ने बैठक कर अपना प्रतिनिधि चुन लिया है.

ये भी पढे़ं-मृत लोगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल, डीसी मंडी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details