चंबा: ग्रामीण संसद के चुनावों की घोषणा से पहले ही भरमौर की ग्राम पंचायत खणी एक वार्ड में सहमति से अपना प्रतिनिधि भी चुन लिया. वार्ड नंबर पांच में खलेली गांव की कंचना देवी पत्नी कुलदीप कुमार को निर्विरोध सदस्य चुन लिया है. रोचक है कि गत दिनों ही जिला में प्रशासन की ओर से रोस्टर जारी किया है और चुनाव की अधिसूचना जारी होना अभी बाकी है. बहरहाल खणी पंचायत के इस वार्ड के लोगों ने रविवार को बैठक कर इस प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचा दिया है.
वार्ड की कुल पांच महिलाएं चुनाव लड़ने को थी तैयार
जानकारी के अनुसार खणी पंचायत के खलेली वार्ड के लोगों ने रोस्टर जारी होते ही अपने स्तर पर ही अपने वार्ड की बैठक बुलाई और वार्ड मेंबर के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित इस वार्ड में कुल पांच महिलाएं चुनावी दंगल में कूदने को तैयार थी. सभी ग्रामीणों ने पूरे गांव की बैठक बुलाकर सभी पांचों प्रत्याशियों को एक साथ बैठाकर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न करवा दिया. चुनावी औपचारिकताएं शुरू होते ही कंचना देवी अपने नामांकन दाखिल करेंगी.