चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी कोरोना की दृष्टि से हॉट स्पॉट बनती जा रही है. प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वार्ड नंबर चार और पांच को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. यहां अब प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी आवाजाही नहीं कर सकता है. ये दोनों वार्ड रिहायशी हैं. डलहौजी का कोर्ट रोड़ और सदर बाजार इन्हीं वार्डों में आते हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन बनने से इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.
दो लोगों की हुई है कोरोना से मौत
इससे पहले डलहौजी का लोहाली क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. इस क्षेत्र में भी कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, यहां दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर सचेत हो गया है. जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है जबकि, ऐसे क्षेत्रों के साथ लगने वाले क्षेत्र को बफर जोन बनाया जा रहा है.
संक्रमित पाए गए लोगों के घर कंटेनमेंट जोन में शामिल