हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबाः डलहौजी के वार्ड नंबर चार और पांच बने कंटेनमेंट जोन, SDM ने की लापरवाही न बरतने की अपील - एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर

पर्यटन नगरी डलहौजी कोरोना की दृष्टि से हॉट स्पॉट बनती जा रही है. प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वार्ड नंबर चार और पांच को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.इससे पहले डलहौजी का लोहाली क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.

containment zones declared
फोटो.

By

Published : Apr 28, 2021, 6:46 PM IST

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी कोरोना की दृष्टि से हॉट स्पॉट बनती जा रही है. प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए वार्ड नंबर चार और पांच को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. यहां अब प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी आवाजाही नहीं कर सकता है. ये दोनों वार्ड रिहायशी हैं. डलहौजी का कोर्ट रोड़ और सदर बाजार इन्हीं वार्डों में आते हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन बनने से इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा.

दो लोगों की हुई है कोरोना से मौत

इससे पहले डलहौजी का लोहाली क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. इस क्षेत्र में भी कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, यहां दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर सचेत हो गया है. जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है जबकि, ऐसे क्षेत्रों के साथ लगने वाले क्षेत्र को बफर जोन बनाया जा रहा है.

वीडियो.

संक्रमित पाए गए लोगों के घर कंटेनमेंट जोन में शामिल

वहीं, अन्य वार्डों में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के घर भी कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही सात बफर जोन भी बनाए गए हैं, जहां लोगों की आवाजाही को लेकर थोड़ी राहत रहेगी.

एसडीएम डलहौजी ने दी जानकारी

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि सात बफर जोन भी बनाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.

ये भी पढ़ें:चीन के नागरिक को 10 महीने का कारावास, 2020 में गैर कानूनी तरीके से हिमाचल में हुआ था दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details