हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी नगर परिषद के 11 वार्ड में हुआ मतदान, बदलाव को लेकर जनता ने दिया वोट - Chamba latest news

डलहौजी नगर परिषद के चुनाव को लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू हुई है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी, लेकिन ठंड के मौसम में लोगों को दिक्कतें भी हो रही है उसके बावजूद भी लोग अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. नगर परिषद में 11 वार्ड है और जहां 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में चुनाव लड़कर अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में मुकाबला हो रहा है और जनता किसको सरताज बनाएगी यह देर शाम तक साफ हो पाएगा.

डलहौजी नगर परिषद के चुनाव
फोटो

By

Published : Jan 10, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 5:35 PM IST

डलहौजी: डलहौजी नगर परिषद के चुनाव को लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू हुई है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी, लेकिन ठंड के मौसम में लोगों को दिक्कतें भी हो रही है उसके बावजूद भी लोग अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि धीरे-धीरे लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं और अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हालांकि बता दें कि पिछले 15 सालों से यह नगर परिषद अध्यक्ष पद पुरुष के पास था लेकिन सरकार ने इस बार पहली बार अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए नगर परिषद अध्यक्ष पद आरक्षित किया है उसके बाद एक तरफ महिला मतदाता ने काफी रुझान दिखाई दे रहा है. इसी को देखते हुए महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और अपने मत का इस्तेमाल कर रही हैं.

फोटो

नगर परिषद में 11 वार्ड है और जहां 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में चुनाव लड़कर अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में मुकाबला हो रहा है और जनता किसको सरताज बनाएगी यह देर शाम तक साफ हो पाएगा. अधिकतर लोगों का कहना है कि डलहौजी में बदलाव को लेकर जनता ने वोट करा है ताकि नए चेहरे आए और दिखाओ जी को और बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई जा सके.

क्या कहते हैं मतदाता

वहीं, मतदान करने आए लोगों का कहना है कि हम वोट करने के लिए आए हैं क्योंकि यह मौका 5 साल के बाद ही मिलता है तो हमने उस उम्मीदवार को वोट किया है जो डलहौजी की तस्वीर बदलने में अपनी अहम भूमिका निभा सके हम चाहते हैं कि नहीं लोग जीत कर आए और डलहौजी का बेहतर विकास हो सके.

वार्ड नंबर 9 से महिला प्रत्याशी का क्या कहना

वार्ड नं. 9 से महिला प्रत्याशी प्रतिमा ठाकुर का कहना है कि लोगों में जोश है इस बात को लेकर की पहली बार 15 सालों में महिला को नगर परिषद अध्यक्ष पद का आरक्षण मिला है इसी को देखते हुए अधिकतर महिलाएं वोट कर रही हैं ताकि महिलाएं आगे बढ़ सके और सशक्त हो सके हैं. उम्मीद है कि शाम को स्थिति बेहतर हो पाएगी और डलहौजी को महिला आरक्षित का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः-नीलाम होगा छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपी का होम स्टे, ED से की गई सिफारिश

Last Updated : Jan 10, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details