डलहौजी: डलहौजी नगर परिषद के चुनाव को लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू हुई है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी, लेकिन ठंड के मौसम में लोगों को दिक्कतें भी हो रही है उसके बावजूद भी लोग अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि धीरे-धीरे लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं और अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हालांकि बता दें कि पिछले 15 सालों से यह नगर परिषद अध्यक्ष पद पुरुष के पास था लेकिन सरकार ने इस बार पहली बार अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए नगर परिषद अध्यक्ष पद आरक्षित किया है उसके बाद एक तरफ महिला मतदाता ने काफी रुझान दिखाई दे रहा है. इसी को देखते हुए महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और अपने मत का इस्तेमाल कर रही हैं.
नगर परिषद में 11 वार्ड है और जहां 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में चुनाव लड़कर अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में मुकाबला हो रहा है और जनता किसको सरताज बनाएगी यह देर शाम तक साफ हो पाएगा. अधिकतर लोगों का कहना है कि डलहौजी में बदलाव को लेकर जनता ने वोट करा है ताकि नए चेहरे आए और दिखाओ जी को और बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई जा सके.
क्या कहते हैं मतदाता