चंबा: कंदला के तहत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककडोथा में शराब पीकर स्कूल पहुंचे एक अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, ककडोथा प्राथमिक स्कूल में दो अध्यापक तैनात हैं. बीते बुधवार को स्कूल का एक टीचर चुनावी रिहर्सल के लिए तीसा गया था. वहीं, दूसरे अध्यापक के जिम्मे पूरा स्कूल था. ऐसे में दोपहर बाद ड्यूटी के दौरान अध्यापक कहीं से शराब पीकर आ गया.
VIDEO: नशे में टुन होकर शराब की बोतल के साथ स्कूल पहुंचा शिक्षक, परिसर में हुआ 'डेड' - etv bharat
प्राथमिक पाठशाला ककडोथा में शराब पीकर स्कूल पहुंचे अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. बच्चों के परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग.
शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर
नशे में मदहोश हुआ अध्यापक स्कूल के बरामदे में सो गया. स्कूल के बच्चों ने जब टीचर को देखा तो वो डर गए और उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया. परिजनों ने स्कूल पहुंच कर देखा तो टीचर के पास से शराब की बोतल निकली.