चंबा: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. यह पंक्तियां अपने घर से ननिहाल के लिए निकले इन 4 बच्चों पर सटीक बैठती दिखी. जब यकायक खड्ड का जलस्तर काफी बढ़ गया और बच्चे जल स्तर के प्रवाह में बहने लगे. मौके पर बच्चों की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित खड्ड से निकालने में सफल रहे.
बनेट पंचायत में ननिहाल के घर जा रहे चार बच्चे अचानक होबारडी खड्ड में बढ़े जलस्तर में फंस गए. इतना ही नहीं यकायक बढ़े खड्ड के जलस्तर को देख एक बच्ची घबरा गई. जिसे एंबुलेंस के जरिए चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सक ने बच्ची का चेकअप करने और स्वस्थ्य होने पर उसे घर भेज दिया, जबकि अन्य तीन बच्चे सुरक्षित हैं.
घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब की है. बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पंचायत प्रधान अवांह सुखलाल ने बताया कि बुधवार को बनेट पंचायत के कुट तलाई से चार बच्चे कुंडी के लिए वाया अवांह होकर जा रहे थे. होबारड़ी खड्ड को पार करते समय अचानक जलस्तर बढ़ जाने से बच्चे वहां फंस गए. लोगों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें खड्ड से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-आनी में अब सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, व्यापार मंडल ने लिया फैसला
बनेट पंचायत के कुट तलाई निवासी अंजना, विनोद, निखिल व वरूण नामक चार बच्चे कुडी पंचायत में अपने ननिहाल के लिए वाया अवांह पंचायत होकर दोपहर एक बजे निकले. अवांह पंचायत स्थित होबारड़ी खड्ड में पानी कम होने की सूरत में बच्चे भी खड्ड को पार करने लगे. जैसे ही बच्चे पानी के बीच पहुंचे अचानक खड्ड का बहाव बढ़ गया. बच्चों के चारों तरफ पानी भर गया. एक बच्ची पानी के बहाव में कुछ मीटर तक बह गई.