चंबा:जिला चंबा केरजेरा-संगेड सड़क के ऑनलाइन टेंडर लगने पर ग्रामीणों ने सदर विधायक पवन नैयर के आवास पर जाकर उनका आभार जताया. इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण पिछले 30 सालों से मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करते हुए विधायक ने सड़क निर्माण के लिए ऑनलाइन टेंडर भी लगवा दिए हैं.
इसको लेकर संगेड के लोगों में खुशी की लहर है. गुरुवार को संगेड़ निवासी रत्न चंद, पंकज ठाकुर व अन्य ने सदर विधायक को फूलों का गुच्छा देकर आभार जताया और मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया.
सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले वह संगेड क्षेत्र में गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी थी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सत्ता में आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण का काम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से राजनेता ग्रामीणों की जायज मांग को दरकिनार करते आए हैं. ऐसे में अब लोगों की मांग पूरे होने पर उनमें खुशी की लहर है.