हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को नसीहत देते-देते फिसली BJP विधायक की जुबान, पूर्व PM को बताया CM - BJP

विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी मुसलमान भाइयों का शोषण करती है और उन्हें कुछ हक नहीं देती. उन्होंने कहा कि चंबा से कांग्रेस ने किसी को कभी बड़ा नेता नहीं बनाया.

रैली में संबोधित करते विधायक विक्रम सिंह जरयाल

By

Published : May 13, 2019, 8:46 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव को लेकर चंबा में हुई अमित शाह की रैली में भटियात विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कांग्रेस को नसीहत देने का काम किया. उन्होंने भाजपा को सभी धर्मों की पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा न तो हिंदू और न मुसलमान और न किसी विशेष धर्म की पार्टी है, ये पार्टी सभी धर्मों की पार्टी है.

रैली में संबोधित करते विधायक विक्रम सिंह जरयाल

इस दौरान विधायक विक्रम सिंह जरयाल की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आज स्वर्ग में है, लेकिन उन्हें उस वक्त के मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रपति बनाया था. विधायक को इतना भी ज्ञान नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री होता है और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को देश का मुख्यमंत्री बता दिया.

पढ़ेंः ठियोग में गरजेंगे राज बब्बर, पहले प्रस्तावित थी प्रियंका गांधी की रैली

विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी मुसलमान भाइयों का शोषण करती है और उन्हें कुछ हक नहीं देती. उन्होंने कहा कि चंबा से कांग्रेस ने किसी को कभी बड़ा नेता नहीं बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details