चंबाः लोकसभा चुनाव को लेकर चंबा में हुई अमित शाह की रैली में भटियात विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने कांग्रेस को नसीहत देने का काम किया. उन्होंने भाजपा को सभी धर्मों की पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा न तो हिंदू और न मुसलमान और न किसी विशेष धर्म की पार्टी है, ये पार्टी सभी धर्मों की पार्टी है.
इस दौरान विधायक विक्रम सिंह जरयाल की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आज स्वर्ग में है, लेकिन उन्हें उस वक्त के मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रपति बनाया था. विधायक को इतना भी ज्ञान नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री होता है और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को देश का मुख्यमंत्री बता दिया.