हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किशन कपूर को इस विधानसभा से मिली सबसे ज्यादा लीड, विक्रम जरयाल ने दी बधाई - बीजेपी में जश्न का माहौल

चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक लीड भटियात विधानसभा से मिलने पर विधायक विक्रम जरयाल ने जनता का अभार जताया है और किशन कपूर को बधाई दी है.

किशन कपूर को विक्रम जरयाल ने दी बधाई

By

Published : May 23, 2019, 7:40 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप के कारण बीजेपी में जश्न का माहौल है. वहीं, चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक लीड भटियात विधानसभा से मिलने पर विधायक विक्रम जरयाल ने जनता का अभार जताया है और किशन कपूर को बधाई दी है.


दरअसल सुबह में काउंटिंग जैसे ही शुरू हुई उसके साथ ही बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए सिलसिला बरकरार रहा. चम्बा से भाजपा प्रत्यशी किशन कपूर को एक लाख दस हजार से अधिक मतों से लीड मिली जिसमें सबसे ज्यादा योगदान भटियात विधान सभा क्षेत्र का रहा और जहां से 29 हजार से अधिक लीड मिली इसी के चलते ये लीड आगे बढ़ी.

किशन कपूर को विक्रम जरयाल ने दी बधाई


किशन कपूर की जीत पर विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि भटियात विधान सभा हमेशा लोकसभा चुनाव में अपना बेहतर करती आई है और आगे भी करती रहेगी. भटियात विधान सभा से विधायक विक्रम जरयाल ने खुशी मनाते हुए कहा कि हमें काफी खुशी है कि मोदी की वजह से आज चम्बा और प्रदेश में इतना विकास हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details