चंबा: भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव इन दिनों जारी है. प्रदेश में 30 अक्टूबर तक सभी मंडलों के चुनाव करवाने जरूरी कर दिए हैं. इसके चलते रविवार को डलहौजी विधानसभा के भाजपा मंडल के चुनाव समा बग्गी में हुआ. यहां खूब हंगामे के बीच दूसरी बार विजय ठाकुर को डलहौजी मंडल का अध्यक्ष चुना गया.
हालांकि खूब नारेबाजी के बाद विजय ठाकुर के नाम पर मोहर लगी. भाजपा की गुटबाजी हमेशा सामने आती रही है, लेकिन ये पहला मौका नहीं था कि जब विरोध हो रहा था. डलहौजी मंडल का अध्यक्ष बनने के लिए तीन से चार नाम सामने आये थे. सभी लोग अपने अपने गुटों में बंटे हुए दिखे.
वहीं, काफी देर बंद कमरे में मीटिंग होने पर सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया और आखिरकार विजय ठाकुर के नाम पर सहमति बनी. भाजपा चुनाव प्रभारी मनोहर लाल धीमान ने कहा कि रविवार को तीन से चार नाम मंडल के चुनाव के लिए आये थे, लेकिन आखिरकार विजय ठाकुर के नाम पर सहमती बनी और उन्हें डलहौजी मंडल का अध्यक्ष बनाया गया.
भाजपा डलहौजी मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि मुझे सभी ने अपनी सहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके लिए में पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं. साथ ही उम्मीद करता हूं कि आगे पार्टी के लिए बेहतर कार्य कर सकूं.
ये भी पढ़ें: चंबा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस की खेप के साथ एक गिरफ्तार