चंबा:हिमाचल विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित ओल्ड बस स्टैंड पर चल रही पार्किंग में दबिश दी. इस दौरान विजलेंस टीम ने इससे संबंधित रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया. विजिलेंस मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंची और छापेमारी की. विजिलेंस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार शहर के पुराने बस अड्डे के पास पार्किंग में मनमाने ढंग से शुल्क वसूलने की शिकायतें विजिलेंस को मिल रही थी. जिस पर एएसपी विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में एक टीम ने मामले की छानबीन के लिए रेड की. इस दौरान विजिलेंस टीम ने पार्किंग स्थल पर मौजूद कर्मचारी से पार्किंग शुल्क को लेकर पूछताछ की. साथ ही वाहन पार्किंग की काटी गई रसीद सहित अन्य रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.