हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - low voltage in chamba

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जो ट्रांसफार्मर कार्यशील नहीं रहे हैं. उन्हें भी विभाग जल्द बदले या मरम्मत करें, ताकि ग्रामीणों को सर्दी के इस मौसम के दौरान दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr Hansraj
हंसराज ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ की बैठक,

By

Published : Jan 29, 2021, 4:45 PM IST

चंबा: चंबा जिला में अब लोगों को पावर कट की परेशानी ज्यादा नहीं झेलनी पड़ेगी. विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने चंबा में बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बर्फबारी वाले जिन क्षेत्रों में बिजली बाधित हुई है उसे बोर्ड 15 दिन के भीतर बहाल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बिजली चोरी की भी शिकायतें मिल रही हैं. बोर्ड जांच करे और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बिजली चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए ऐसे व्यक्तियों को अवश्य दंडित किया जाना चाहिए. विधानसभा उपाध्यक्ष ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को लो वोल्टेज की समस्या को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जो ट्रांसफार्मर कार्यशील नहीं रहे हैं. उन्हें भी विभाग जल्द बदले या मरम्मत करें, ताकि ग्रामीणों को सर्दी के इस मौसम के दौरान दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बाधित लाइनों के खंभों को भी 15 दिन के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करके जल्द उस कार्य को अमलीजामा पहनाया जाए.

विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के जो इलाके बर्फबारी से प्रभावित रहते हैं उनके लिए बिजली बोर्ड एक विशेष कार्य योजना भी तैयार करे, ताकि सर्दियों के मौसम में ट्रांसमिशन लाइनों के टूटने से बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित ना रहे. डॉ. हंसराज ने यह भी कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा गरीबी की रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को जो रियायतें दी जा रही हैं उनका लाभ उन्हें अवश्य दिया जाए.

लकड़ी के खंभों को स्टील में बदलने के आदेश

उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लाभ से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए. बिजली बोर्ड चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने विधानसभा उपाध्यक्ष को अवगत करते हुए कहा कि चुराह क्षेत्र में पुराने लकड़ी के करीब 400 खंभों को स्टील के खंभों में बदला गया है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, की ये अपील

उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या है वहां बिजली बोर्ड द्वारा 6 विद्युत ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जा रहे हैं. बैठक में सहायक अभियंता दीवान चंद गुप्ता व बिजली बोर्ड के अन्य अधिकारी और स्थानीय पंचायत राज प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details