चंबा:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र में एक भालू का बच्चा देखा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि सलूणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अचानक जंगल से एक भालू का बच्चा गांव की ओर आया और वहां पर एक कुत्ते के साथ नोकझोंक करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि लोग कहते हुए दिखाई दिए कि उक्त बच्चे को उठा लो, लेकिन भालू का बच्चा आगे से मुंह खोलकर काटने का प्रयास कर रहा था. हालांकि कुछ सेकंड के इस वीडियो में कभी कुत्ता इस भालू के बच्चे की ओर कभी यह भालू का बच्चा कुत्ते की और आते हुए दिखाई दिया.
बता दें कि सेंचुरी एरिया में भी भालूओं की संख्या ज्यादा होने से कई बार खाने की तलाश में गांव की भालू आ जाते हैं. बता दें कि इस इलाके में अधिकतर क्षेत्र सेंचुरी एरिया में आता है. जिसके चलते कई बार जंगल में खाने की कमी होने से उक्त भालू ग्रामीण इलाका रुख करते हैं, ताकि उनकी भूख मिट सके, लेकिन इस भालू के बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह रास्ता भटक गया है और गांव की ओर आ गया. हालांकि इस बच्चे ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन उक्त बच्चे के साथ किसी कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है.