हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुराह में कांग्रेस समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुशनगरी के सगलोगा में शरारती तत्वों ने चुनाव प्रचार के लिए निकले नेताओं और उनके समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.(Vehicles vandalized in Chamba)

गाड़ियों में तोड़फोड़
गाड़ियों में तोड़फोड़

By

Published : Oct 29, 2022, 12:48 PM IST

चंबा:चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुशनगरी के सगलोगा में शरारती तत्वों ने चुनाव प्रचार के लिए निकले नेताओं और उनके समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. यह गाड़ियां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार यशवंत खन्ना के समर्थकों की थी. कांग्रेस प्रत्याशी ने शरारती तत्वों से जान का खतरा बताया है.(vandalized in Chamba)

यशवंत खन्ना ने शरारती तत्वों के गाड़ियों के शीशे तोड़ने की बात सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके समर्थकों को डराया धमकाया गया है, जिसे लेकर उन्होंने तीसा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि तीन गाड़ियों के शीशे तोड़े गए है. (Vehicles vandalized in Chamba )

उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके चुनाव प्रचार में जुटे है, लेकिन, कुछ शरारती तत्व गुंडाराज की रणनीति अपनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है. वहीं, थाना प्रभारी तीसा मनोज कुमार ने बताया कि गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: नालागढ़ में भाजपा से बागी प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के बेटे के टिप्पर जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details