हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता वाहन चमेरा बांध में गिरने की आशंका, DSP ने दिये ये निर्देश - भरमौर में सड़क हादसा

चंबा के भरमौर में बीते तीन दिनों से लापता वाहन का सामान चमेरा-3 बांध से सटी सड़क से बरामद किया गया है. इस आधार पर वाहन के डूबने की अशंका जताई जा रही है.

चमेरा बांध में गिरने की आशंका

By

Published : Sep 7, 2019, 9:29 AM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख स्थित चमेरा 3 बांध में बीते तीन दिनों से लापता वाहन के डूबने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि बांध से सटी सड़क के नजदीक वाहन से गिरा कुछ सामान मिला है. सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.


जानकारी के अनुसार चार सितंबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. वाहन मालिक के मुताबिक चालक ने उन्हें भरमौर से वापस आने की सूचना दे दी थी. उसके बाद से ही चालक से उनका संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं, खुद को वाहन मालिक बताने वाले व्यक्ति ने हादसे वाली जगह से मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की है.

ये भी पढ़े- खाई में लुढकी पिकअप, 2 की मौके पर मौत


मामले के लेकर डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि बांध खाली करने के लिए संबंधित एथोरिटी को कहा गया है. शनिवार को बांध खाली हो जाएगा और उसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details