चंबा: लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ चीन की बर्बरता के बाद अब देश के विभिन्न संगठन उग्र हो गए हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा के मुख्य चौक पर विभिन्न संगठनों की ओर से चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने के बाद चीन में निर्मित सामान को जलाकर लोगों ने अपना रोष प्रदर्शन जाहिर किया.
इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार से इनके साथ समस्त व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगाते हुए चीन के साथ हर प्रकार की गतिविधियों को खत्म करने का आह्वान किया. इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी लोगों से भारत में बनने वाले सामान का अधिक से अधिक प्रयोग करने और चीन से निर्मित सामान का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. केशव शर्मा ने बताया कि चीन ने भारतीय जवानों के साथ धोखा करते हुए उनकी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को चीन को सबक सिखाने के लिए चीन में निर्मित होने वाले सामान का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि चीन के साथ की जाने वाली सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों को रोक लगाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना अब जरूरी हो गया है.
देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय जवानों के प्रति अपने संवेदनाएं प्रकट करते हुए विभिन्न संगठनों विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने चीन में निर्मित होने वाले सामान को मुख्य चौक पर जलाकर अपना रोष व्यक्त किया गया. इस दौरान विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी लोगों से चीन में निर्मित होने वाले हर प्रकार के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करने का आह्वान किया.
विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत सभी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कर रहा है तो वहीं चीन की ओर से पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे विश्व को खतरे में डाला गया. इसके बाद अब चीन ने ओछी हरकत करते हुए भारतीय सीमा लद्दाख में घुसकर भारतीय जवानों के साथ बर्बरता की है, जिसे कोई भी हिंदुस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने सरकार से भी इनके साथ सभी प्रकार के संबंध खत्म कर उसे मुंहतोड़ जवाब देने का आवाहन किया है.