चंबा: छह साल पहले लापता हुआ यूपी का युवक डलहौजी में मिला. लापता युवक की कई जगह तलाश करने के बाद माता-पिता ने अपने बेटे से मिलने की उम्मीद बिल्कुल छोड़ चुके थे. अब छह साल बाद युवक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एक बार फिर अपने परिजनों से मिल पाया है
जानकारी के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला श्रवण कुमार छह साल पहले घर से लापता हो गया था. छह सालों तक युवक यहां-बहां भटक रहा था. दो दिन पहले युवक भटकते हुए चंबा जिले के डलहौजी में पहुंच गया. बाजार में घूम रहे अज्ञात युवक की स्थानीय लोगों नेडलहौजी पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस युवक को थाना लेकर आई. पुलिस ने युवक से उसके घर का पता पूछ कर परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क साधा.
परिजनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवक की पहचान की. इसके बाद युवक का भाई चंद्र शेखर डलहौजी पहुंचा. छह सालों बाद भाई से मिले चंद्र शेखर ने बताया की उनका परिवार श्रवण के मिलने की उम्मीद खो चुका था, लेकिन अब इतने सालों बाद भाई से मिलकर काफी खुशी हो रही है.
चंद्र शेखर ने भाई के साथ मिलवाने और घर जाने के लिए किराये के पैसे देने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं, दूसरी और डलहौजी थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक डलहौजी के अहला गांव में घूम रहा है. इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई. इसके बाद परिजनों से संपर्क हो पाया.
ये भी पढ़ें: मिटता जा रहा है मशहूर चंबा चप्पल का वजूद, एक समय में राजा और महारानियों के पैरों की बढ़ाती थी शान!