हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Nitin Gadkari in Himachal: भरमौर में नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले- हिमाचल में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन - हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल दौरे पर हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज भरमौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा. (Nitin Gadkari in Himachal) (Nitin Gadkari rally in Himachal)

Union Minister Nitin Gadkari rally in Himachal
हिमाचल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैली

By

Published : Nov 8, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 3:42 PM IST

चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भरमौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (Himachal Assembly Elections 2022) (Nitin Gadkari rally in Himachal) (Union Minister Nitin Gadkari rally in Himachal) (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Himachal Pradesh elections result 2022)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इलेक्ट्रिक कार के बाद अब देश में बिजली से चलने वाला ट्रैक्टर और ट्रक भी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पराली से बायो सीएनजी, बायो एलएनजी बनाया है, अब गन्ने के जूस से इथेनॉल बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि, मैं देश में पेट्रोल-डीजल को समाप्त करने का सपना देख रहा हूं. आनेवाले दिनों में किसानों को अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनाया जाएगा और इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हम भारत को दुनिया की नंबर वन आर्थिक शक्ति बनाएंगे और आने वाले दिनों में यह सच होने वाला है. (green hydrogen will be produced in Himachal) (Nitin Gadkari attacks on congress in himachal)

हिमाचल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के बजट से सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, एशिया की सबसे बड़ी टनल जोजिला टनल बनाई जा रही है और इसका लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में काफी संख्या में रोपवे और केबल कार का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब हर व्यक्ति अपने घर में ही बिजली तैयार कर सकेगा. उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में लोग इस बिजली से कार और स्कूटर भी चार्ज कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:अमेठी में बदला था रिवाज, अब हिमाचल प्रदेश की बारी: स्मृति ईरानी

Last Updated : Nov 8, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details