चंबा: जिला चंबा में राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड चुराह जोन की अंडर-12 की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में कबड्डी ,खो खो ,लॉन्ग जम्प समेत कई तरह की खेल शामिल थे. प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने शिरकत की.
इस दौरान विधान सभा उपाध्यक्ष ने विजेता रही टीमों और बच्चों को पुरस्कृत किया. खेल-कूद प्रतियोगिता में करीब 220 बच्चों ने भाग लिया. इसमें ओवर ऑल खेलकूद प्रतियोगिता का खिताब भंजराडू जोन के नाम रहा. प्रतियोगिता के दौरान कई बच्चों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ हैं, जो जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा जोहर दिखाएगें.