हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सलूणी में निर्माणाधीन पुल गिरने से मिस्त्री की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला - पुलिस ने दर्ज किया मामला

सलूणी उपमंडल के कांडी-अथेड़ संपर्क मार्ग पर अचानक पुली का लेंटर ढहा और पुल का ही मिस्त्री चपेट में आ गया. इस घटना में मिस्त्री की मौत हो गई.

bridge collapsed

By

Published : Aug 25, 2019, 10:57 PM IST

चंबाः सलूणी उपमंडल के कांडी-अथेड़ संपर्क मार्ग पर पुली का लैंटर के नीचे दबने से मिस्त्री की मौत हो गई. कांडी-अथेड़ मार्ग पर डडोरी नाला में पुली का निर्माण कार्य चला हुआ है, पुली का लैंटर का काम निपटाने के बाद हेमराज पुली निचले हिस्से में शटरिंग चैक कर रहा था.

अचानक हुई घटना में पुली का लैंटर ढहने से पुल का ही मिस्त्री चपेट में आ गया. मिस्त्री को लैंटर के नीचे दबता देख मौके पर मौजूद सहयोगियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. मगर तब तक हेमराज दम तोड़ चुका था.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हेमराज पुत्र गंगू राम वासी गांव झौगा पंचायत कंदला के तौर पर की गई है, जो कि ठेकेदार के पास कार्यरत था.

ये भी पढे़ंः अनछुआ हिमाचल: बाकि दर्रों से अलग है चंबा का जोत पर्यटन स्थल, यहां से दिखता है मणिमहेश का मनमोहक नजारा

पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details