चंबा: ग्राम पंचायत उदयपुर के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत विभाजन की मांग को लेकर सदर विधायक पवन नैयर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन नैयर से उदयपुर पंचायत का विभाजन करके सरू को नई पंचायत बनाने की मांग की है. जिससे सदर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को मांग पर विचार करके सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में उदयपुर परेल से लेकर चनेड के आठ किलोमीटर के दायरे में आता हैं, जिससे लोगों को कामकाज के संबंध में पंचायत घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने विधायक पवन नैयर को बताया कि उदयपुर पंचायत में 3500 के करीब वोटर हैं, साथ ही पंचायत की ओर से इस संबंध में ग्रामसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया था.
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन नैयर को अवगत कराया कि सरू, सुकरैणी, धमाडी, लोहलू, कंरगौरा, रजोली, लबकाना, टप्पर और छमुईं के दो गांवों को मिलाकर सरू को पंचायत बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, लेकिन सरकार की ओर से नई पंचायतों के गठन की जारी सूची में उदयपुर पंचायत को विभाजित कर सरू को पंचायत बनाए जाने का जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पंचायत विभाजन की औपचारिकताओं में किसी दस्तावेज की कमी रह गई है तो वे भी उपलब्ध करवाने को तैयार हैं.
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पंचायतों के गठन को लेकर मंजूरी देने को मसौदा तैयार किया है. यही कारण है कि आप लोग अधिक आबादी वाली पंचायतों को दो हिस्सों में बांट कर अधिकतर विकास चाहते हैं. इसी के चलते उदयपुर पंचायत के लोगों ने सदर विधायक पवन नैयर को ज्ञापन सौंपकर विभाजन मांग रखी है.
ये भी पढ़ें:मंडी: जनवादी महिला समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन